About Us

इस वेबसाइट के बारे में,

दोस्तों, भूलेख भू-नक्शा वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस वेबसाइट के जरिये देश के सभी राज्यों के भुलेख, भू नक्शा, भूमि की जानकारी, जमीन का रिकॉर्ड, गाँव का नक्शा, खाता, खसरा नंबर आदि की जानकारी मुहैया कराया जाता है। हमारे इस bhulekhbhunaksha.org.in वेबसाइट पर साझा की हुई भूमि सम्बंधित जानकारी राज्य सरकारों द्वारा जारी आधिकारिक पोर्टल से लिया गया होता है।

अतः इस पोर्टल के जरिये भूलेख एवं भू नक्शा (Bhulekh Bhunaksha Detail) कैसे देखें, जमीन किसके नाम पर है, खेत का क्षेत्रफल कितना है, आदि जानकारी को सरल भाषा में बताया गया है। इसके अलावा आधिकारिक पोर्टल पर किन प्रक्रियावों द्वारा कोई भी आम नागरिक भूलेख और भू नक्शा की जानकारी प्राप्त कर सकता है उसे क्रमबद्ध तरीके से साझा किया है।

चेतावनी:-

इस पोर्टल पर हम हमारी टीम काफी खोज करने के बाद भूलेख व भू नक्शा सम्बंधित जानकारियों को साझा करते हैं। यह एक निजी वेबसाइट है जिसका किसी भी सरकारी वेबसाइट या पोर्टल से कोई लेना देना नहीं है।

यदि आप पाठकों को इस bhulekhbhunaksha निजी वेबसाइट पर कोई सूचना गलत लगता है या फिर सरकार द्वारा साझा की गयी जानकारी में कोई अपडेट आया है तो इस दिए गए जीमेल पर जरुर सूचित करें। हम ऐसी होने वाली सभी गलतियों को सुधरने की कोशिश करेंगे।

Gmail ID – bhulekhbhunaksha224@gmail.com