ऑनलाइन बिहार में जमीन का खतियान कैसे चेक करें या निकालें?

Bihar Jameen Khatiyan Online Kaise Nikale:- बिहार में जमीन संबंधी जानकारी को राज्य के लोगों तक पहुंचाने के लिए बिहार अपना खाता पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसके तहत कोई भी नागरिक आसानी से बिहार में जमीन का खतियान या खतौनी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। खतियान को अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे की खतौनी या रजिस्टर–1 इत्यादि। जब भी जमीन का रीजनल सर्वे होता है तो खतियान तैयार किया जाता है।

अर्थात जब भी जमीन की खरीदी या बिक्री होती है तो नई भू स्वामी का नाम एवं अन्य डिटेल को खतियान में दर्ज किया जाता है। बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिलों के खतियान को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया गया है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अपने जमीन की खतियान को ऑनलाइन चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार के नागरिक ऑनलाइन खतियान कैसे देखें या चेक करें? साथ ही जमीन का खतियान या रजिस्टर–1 को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, इसकी डिटेल प्रक्रिया को इस आर्टिकल में चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है।

खतियान क्या होता है या खतियान किसे कहते हैं?

किसी भी भूमि या जमीन का खतियान उसे जमीन का मूल दस्तावेज होता है जिसमें की उस जमीन से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होती है। जैसे की जमीन या खेत के मालिक का नाम खाता संख्या खसरा नंबर, चौदही, मौजा का नाम, परगना, जमीन किस किस्म की है, रकवा, थाना नंबर, अंचल नाम, कैफियत इत्यादि। किसी भी भूमि के खतियान को अन्य नाम जैसे की खतौनी या रजिस्टर-1 के नाम से भी जाना जाता है।

जब भी जमीन का सर्वे होता है तो उस जमीन का खतियान एक कागजी रूप में तैयार किया जाता है। खतियान व्यवस्था तैयार करने की प्रक्रिया अंग्रेजों के जमाने से चलते चला आ रहा है और आज के समय में भी खतियान कागजी तरीके से भी तैयार किए जाते हैं। किंतु आज के डिजिटल युग में खतियान की जरूरत विभिन्न कार्यों के लिए जरूरत पड़ जाती है अतः बिहार भूमि राजस्व विभाग द्वारा बिहार जमीन खतियान का डिटेल ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है।

बिहार राज्य का कोई भी नागरिक कभी भी किसी भी समय अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की सहायता से बिहार भूमि का खतियान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न तरीकों द्वारा खतियान को देखा जा सकता है।

खतियान निकालने के विभिन्न तरीके

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन का खतियान या खतौनी निकालने के लिए विभिन्न तरीके उपलब्ध हैं जो कि इस प्रकार है।

1. नाम से भूमि का खतियान ऑनलाइन चेक करें

2. खाता या खसरा नंबर खतियान रिकॉर्ड निकालें

3. जिला, जनपद, गांव, मौजा, अंचल आदि सेलेक्ट कर जमीन का खतियान ऑनलाइन देखें।

हमने इस पोस्ट में बिहार राज्य के भूमि खाताधारी के नाम एवं खाता या खसरा नंबर की सहायता से खतियान को निकालने की प्रक्रिया को बताया है। इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

ऑनलाइन बिहार भूमि खतियान कैसे देखें या निकालें?

स्टेप 1:– बिहार के जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन खतियान देखना है उन्हें बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2:– बिहार भूमि जानकारी या रजिस्टर 1 या रजिस्टर –2 डीटेल्स देखने के लिए नागरिक को आधिकारिक पोर्टल खुले हुए मैप में से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। उदाहरण के लिए में पटना जिला चुना है।

स्टेप 3:– जिला का नाम चुनते चुनते ही नागरिक के सामने उसे जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक का नाम मैप के माध्यम से खुलकर आ जाएगा। यहां से नागरिक को अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3:– यहां से नागरिकों को नए पेज पर दिए गए मौजा का नाम विकल्प में जाकर अपने मौजा या गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4:– बिहार भू राजस्व विभाग द्वारा खतियान डिटेल निकालने के लिए विभिन्न विकल्प दिए हुए हैं जैसे की खाता, खसरा संख्या या खाताधारी नाम से भूमि ऑनलाइन खतियान देखें। आप अपनी स्वेच्छा अनुसार दिए गए विकल्प में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। ऊपर दिए गए चित्र में देखें.

स्टेप 5:– हमने यहां पर उदाहरण के लिए “मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार देखें” विकल्प को सेलेक्ट किया है। विकल्प को सेलेक्ट करते ही उस मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी खतियान धारकों का नाम आ जाएगा।

अब नागरिकों को अपने नाम के आगे लिखे “देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही बिहार भूमि जमाबंदी खतियान डिटेल ऑनलाइन खोल कर आ जाएगा जिसमें की भूमि संबंधित सभी जानकारी को आप देख सकते हैं।

बिहार खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करें?

ऑनलाइन बिहार जमीन का खतियान निकालने के बाद नागरिक यहां से खतियान के पीडीएफ प्रारूप को डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड करने के लिए नागरिक को ऊपर दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नागरिक के मोबाइल फोन या कंप्यूटर में बिहार जमीन का खतियान ऑनलाइन डाउनलोड होकर सेव हो जाएगा।

khatiyan-check-online-bihar

खतियान निकालने के प्रमुख लाभ

यदि जमीन का खतियान ऑनलाइन उपलब्ध है तो वह कभी भी किसी समय निकालकर किसी महत्वपूर्ण काम के लिए काफी अहम होगा। अगर जमीन का खतियान कब और कहां प्रयोग में ला सकते हैं नीचे दिए गए बिंदुओं को देखें।

  • निवास अथवा आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खतियान का प्रयोग कर सकते हैं।
  • जमीन की खरीद एवं बिक्री के समय खतियान का प्रयोग होता है।
  • जमीन की गुणवत्ता चेक करने के लिए या जमीन किस किस्म की है यह खतियान में विवरण उपलब्ध होता है।
  • किसी भी जमीन के खतियान में जमीन के मालिक का नाम, मौजा, थाना नंबर, अंचल जिला, राज्य, प्लॉट चौदही जमीन का दखल, जमाबंदी नंबर, खाता खसरा संख्या, जमीन का प्रकार आदि उपलब्ध होता है।
  • बिहार खतियान ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण अब नागरिकों को अपने क्षेत्र के पटवारी या लेखपाल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

ऑनलाइन जमीन या भू नक्शा चेक कैसे करें

बिहार खतियान के कितने प्रकार है?

  • 1.रैयती खतियान
  • 2. मुक्त तनाजा खतियान
  • 3. बिहार सरकार का खतियान
  • 4. भारत सरकार का खतियान
  • 5. मुस्त्वाहा खतियान
  • 6. सिकमी खतियान

बिहार खतियान में उपलब्ध जानकारियां क्या क्या होती हैं?

  • रैयत का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • निवास स्थान
  • जाति
  • खाता एवं खसरा नंबर
  • खेत चौदही
  • किस्म जमीन
  • रकवा
  • दखल, दखल का स्वरूप
  • खाताधारी संख्या
  • जमाबंदी नंबर
  • राजस्व थाना नंबर

FAQ

1. बिहार खतियान ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

बिहार खतियाँ को ऑनलाइन पोर्टल https://land.bihar.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

2. बिहार का खतियान कैसे देखा जाता है?

बिहार खातियान को देखने के लिए नागरिकों को land.bihar.gov.in पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद क्रमशः अपने जिले, ब्लॉक, मौजा का नाम, खाताधारी का नाम, खाता या खसरा संख्या का नाम चुनकर ऑनलाइन खतियान डिटेल को निकाल सकते हैं.

3. बिहार में अपने नाम से जमीन कैसे देखें?

बिहार राज्य एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर जाने के बाद जिला, तहसील का नाम चुनना होगा उसके बाद दिए गए गए डिटेल में से खाताधारी का नाम चुनना होगा. अब यहाँ पर खाताधारी का नाम डालकर जमीन का खतियान निकाल सकते हैं.

4. जमीन का खतियान क्या होता है?

किसी भी जमीन का खतियान सर्वे के बाद किया हुआ उस जमीन का मूल दस्तावेज है जिसमे की जमीन से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध होती है जैसे कि खाता, खतौनी, खसरा नंबर, थाना संख्या, रैयत का नाम इत्यादि.

Leave a Comment