ऑनलाइन जमीन या भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 Bhu Naksha online check

ऑनलाइन भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 Bhu Naksha online check kaise kare:- आज के इस डिजिटल युग में लगभग सभी क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो चुका है या प्रोसेस में हैं। इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने हेतु आधिकारिक पोर्टल को लांच कर दिया है। जिसमे किसी भी राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के गांवों में स्थित जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल के जरिये चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन भू नक्शा चेक करने के बाद उस जमीन, खेत या प्लाट का भूमि विवरण भी प्राप्त हो जायेगा। जैसे कि भू-स्वामी, जमीन उपजाऊ हैं या नहीं, जमीन का खसरा नंबर इत्यादि।

अतः आज के इस लेख जरिये यही साझा किया गया है कि घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का भू नक्शा चेक कैसे करें? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि Bhu Naksha online check करने हेतु किन आवश्यक प्रक्रियावों को फॉलो करना है। अतः पोस्ट में दिए गए प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीकों से फॉलो करें।

ऑनलाइन जमीन भू नक्शा कैसे चेक करें

Bhu naksha kaise check kare:- राजस्व विभाग द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल को लांच किया गया है जिसकी मदद से कोई भी नागरिक आसानी से भू नक्शा को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पहले लोगों को अपने ही जमीन का भू नक्शा चेक करने के लिए तहसील या लेखपाल के पास जाना होता था। हालाकिं अभी गाँव में रहने वाले लोगों को भू नक्शा देखने के लिए ऑफलाइन तरीका ही अपनाते हैं। क्योंकि गाँव के अधिकांश लोगों को ऑनलाइन नक्शा चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं है।

जो भी नागरिक अभी भी ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने खेत, जमीन, प्लाट या प्रॉपर्टी का भू नक्शा चेक करते हैं उन्हें इसके लिए काफी समय और पैसे खर्च करना पड़ सकता है। अतः इस पोस्ट में साझा की गयी भूमि नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को जरुर दूसरों से साझा करें।

ऑनलाइन पोर्टल से भू नक्शा चेक करने का उद्देश्य एवं लाभ

Benefits of checking BhuNaksha Map online:- bhu naksha को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अपनी ही जमीन का भू नक्शा चेक करने के लिए नागरिकों को पैसा न खर्चा करना पड़े। साथ ही कभी भी किसी समय अपने भूमि की जानकारी भू नक्शा वेब पोर्टल के जरिये चेक कर सके।

भू नक्शा वेब पोर्टल पर चेक करने का लाभ

  • नागरिक घर बैठे ही अपनी भूमि का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
  • अपने भू नक्शा मैप के जरिये पता कर सकेंगे कि जमीन उपजाऊ है या नहीं। साथ ही जमीन का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में), एरिया, भू स्वामी आदि पता कर सकेंगे।
  • भू सम्बन्धी विवादों को आसानी से सुलझा सकेंगे।
  • अपने ही Jamin ka Bhu Naksha check करने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
  • कभी भी कही से अपने मोबाइल फ़ोन से भू नक्शा को चेक कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन भू नक्शा चेक करने में किसी प्रकार की पैसा खर्च नही करना पड़ेगा।

हाइलाइट्स- भू नक्शा कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

आर्टिकल का नाम भू नक्शा कैसे चेक करें (bhu naksha kaise check kare)
विभाग राजस्व विभाग
भू नक्शा चेक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक वेब पोर्टल क्लिक करें
उद्देश्य घर बैठे ऑनलाइन जमीन भू नक्शा चेक करें
लाभार्थी देश के नागरिक

Online Bhu Naksha Check kaise kare – Quick Process

Check Bhu Naksha online on web portal:- दोस्तों इस पोस्ट में मैंने एक उदाहरण के जरिये ऑनलाइन भूनक्शा चेक करने की प्रक्रिया को बताया है। लगभग सभी पोर्टल भू नक्शा को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया सामान है।

  • सर्वप्रथम अपने राज्य के भू नक्शा वेब पोर्टल पर जायें।
  • bhunaksha होम पेज पर अपना जिले का नाम चुनें।
  • अब अपना तहसील, हल्का, गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
  • दिए नक्शा में खसरा नंबर सेलेक्ट करें।
  • अब Map Report विकल्प को चुनें
  • भू नक्शा चेक करें ऑनलाइन।

राज्यों की सूची जिनका भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –

राज्यों के नाम जिसका Bhu naksha online check कर सकते हैंआधिकारिक पोर्टल
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Click Here
Assam (असम)Click Here
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Click Here
Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Gujarat (गुजरात)Click Here
Goa (गोवा)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Kerla (केरल)Click Here
Karnataka (कर्नाटक)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Manipur (मणिपुर)Click Here
Meghalaya (मेघालय)Click Here
Mizoram (मिजोरम)Click Here
Nagaland (नागालैंड)Click Here
Odisha (उड़ीसा)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Sikkim (सिक्किम)Click Here
Tamil Nadu (तमिलनाडू)Click Here
Telangana (तेलंगाना)Click Here
Tripura (त्रिपुरा)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttrakhand (उत्तराखंड)Click Here
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Click Here

ऑनलाइन भू नक्शा चेक करने की प्रक्रिया

नीचे दिए गए नक्शा चेक करने समस्त प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करें –

चरण 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें

जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा भू नक्शा को चेक करना है, उन्हें सबसे पहले इस दिए गए आधिकारिक पोर्टल को पर जाना होगा। आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें

चरण 2:- अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।

आधिकारिक वेब पोर्टल का पेज खुलते ही नागरिक को अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। यहाँ पर अप अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही राजस्व विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर पहुँच जायेंगे। जिसके बाद आप अपने खेत या जमीन का भू नक्शा मैप चेक कर सकेंगे।

online-bhu-naksha-check-kaise-kare
online-bhu-naksha-check-kaise-kare

चरण 3:- अपना जिला, गाँव, तहसील का नाम चुनें।

अब इसके बाद नागरिक को online bhunaksha check करने हेतु नए पेज पर अपने जिले का नाम, ठीक व गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा।

चरण 4:- अब खसरा नंबर को मैप में चुनें

अब इसके बाद नागरिक को खुले हुए भू नक्शा में खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा। अगर आपको किसी दूसरे के जमीन का भू नक्शा चेक करना है तो उसके जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा।

चरण 5:– अब मैप रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर चुनेंगे वैसे ही आपके जमीन का विवरण एवम भू नक्शा खुलकर आ जायेगा। इस दिए गए विवरण में जमीन संबंधित सभी डिटेल को देख सकते हैं। अब इसके बाद नागरिक को नीचे दिए Map Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

चरण 6:– अपना भू नक्शा ऑनलाइन चेक करें।

जैसे ही आप दिए गए मैप रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही जमीन का भू नक्शा खुलकर आ जायेगा। इसमें दिए गए भू नक्शा के अलावा अन्य जमीन की जानकारियां होंगी जैसे की भूस्वामी, जमीन क्षेत्रफल, खाता संख्या, खातेदार का नाम इत्यादि।

अतः ऊपर इस दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद कोई भी नागरिक बहुत आसानी से online bhunaksha check कर सकते हैं।

अंत में – BhuNaksha online kaise check kare

दोस्तों ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा चरणबद्ध तरीके से भू नक्शा को कैसे चेक करें, इसको साझा किया गया है। साथ ही आपके राज्य का bhunaksha online check करने हेतु राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक को भी साझा किया गया है। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन भू नक्शा देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर अपना प्रश्न पूछें।

FAQ– Check BHU Naksha online

1. भू नक्शा चेक करने हेतु आधिकारिक पोर्टल क्या है?

ऑनलाइन भू नक्शा चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट –bhunaksha.nic.in/bhunaksha/implementationstatus.jsp

2. भू नक्शा चेक करते समय पोर्टल नहीं खुल रहा क्या करें?

भू नक्शा पोर्टल पर रोजाना लाखो लोग विजिट करें हैं। ऐसी स्थिति में अधिकांशतः भू नक्शा पोर्टल खुल नहीं पता और नागरिक भू नक्शा चेक नहीं कर पाते है। अतः आप कुछ देर इंतजार कर भू नक्शा पोर्टल खोल सकते हैं।

3. भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

यदि आपको ऑनलाइन माध्यम द्वारा भू नक्शा चेक करना है तो जिले का नाम, तहसील, हल्का और गांव का नाम, इसके अलावा जमीन का खसरा संख्या की जरूरत पड़ती है।

Leave a Comment